Best Online shopping store- www.bulava.in
मोत भी क्या जो गम ना दे,
गम भी क्या जो हम ना दे,
सोच कर यह सार सारा,
जग मैं कोन झूठा, कोन प्यारा,
जिंदगी भी नाम क्या है,
जीना यहाँ, मरना यहाँ है,
सारे रिश्ते, सारे नाते,
दो पल की खुशीयाँ , सब झूठी बातें ,
माँ भी हारी,बाप हारा,
कोन अंतिम पग सहारा,
एक बेटा जो है छोटा,
दिल क्या होगा उसका मोटा,
सब के पास सब कुछ यहाँ हैं,
एक वक़्त है जो कहाँ है,
सोच कर यह सार सारा,
कोन झूठा, कोन प्यारा |
रब्,खुदा भगवान प्यारे,
मानवता खो गयी कहाँ रे,
हिन्दू - मुस्लिम सब यहाँ हैं,
धर्म जो था खो गया है,
गाय बकरे के लिए सब है लड़ते,
दान - पुण्य, जकात करते,
क्या ये माटी की दुर्दशा है,
भुखे बच्चे रोते मरते,
सोच कर यह सार सारा,
मर रहा मन बेचारा...
माँ भी हारी,बाप हारा,
कोन अंतिम पग सहारा.....
सोच कर यह सार सारा...
मर रहा मन बेचारा....
मर रहा मन बेचारा....
Shop Now
-सुरेश जयसवाल